राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग महंगाई राहत कैंप पालिका द्वारा वार्ड एक धूणी पर आयोजित, चेयरमैन काल्या ने कैंप का शुभारंभ किया!
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने वार्ड नंबर 1 धूणी पर शुभारंभ किया। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ कर आमजन को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लिए प्रेरित किया। साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए दी जाने वाली सारी सुविधाओं का विस्तृत जानकारी देकर जनता से प्रत्येक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल,सलीम बाबू ,लोकेंद्र सिंह , गोपाल पहाड़िया, हीरालाल गुर्जर, नगरपालिका कर्मचारी व जनप्रतिनिधि वार्ड वासी मौजूद थे!