-->
पालिका सफाई कर्मचारियों कल से झाड़ू डाउन हड़ताल पर, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

पालिका सफाई कर्मचारियों कल से झाड़ू डाउन हड़ताल पर, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति, के तत्वावधान में  अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार मीणा को सौपा! ज्ञापन में बताया कि
नगरपालिका गुलाबपुरा की सफाई कर्मचारी भर्ती जारी विज्ञप्ति में वर्तमान में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है जिसमें नगरपालिका गुलाबपुरा की जनसंख्या लगभग 37,000 के आस-पास है और जन संख्या के अनुसार गुलाबपुरा को लगभग 150 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। वर्तमान में 55 सफाई कर्मचारी ही कार्यरत है ।  नगरपालिका  के क्षेत्र एवं वार्डों की संख्या को देखते हुए पेटर्न के अनुसार सफाई कर्मचारियों के पद बढाने की मांग करते हुए प्रमुख मांगें -  वाल्मिकी समाज को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता दी जावे । तथा सफाई ठेके में कार्यरत सफाई कर्मी को प्राथमिकता दी जावे, सफाई कर्मचारी में गैर वाल्मिकी समाज के व्यक्ति जो कि वर्तमान में सेवारत हैं तथा सफाई कार्य नहीं कर रहे हैं, उन कर्मचारियों को सफाई कार्य किये जाने हेतु आदेश प्रदान करावें, पूर्व में 2013 की सफाई कर्मचारी भर्ती के अनुसार भर्ती कराई जावे , सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज के आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र की छूट प्रदान की जावे , सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आवेदन प्रमाण पत्र ओन लाईन के बजाय ऑफ लाईन भराये जावें । बजट घोषणा के अनुसार 30000 सफाई कर्मी भर्ती की जावे , 6- सफाई कर्मचारी के भर्ती हेतु आवेदक को एक स्थान के स्थान पर अनेक स्थान पर आवेदन प्रस्तुत करने की छूट प्रदान की जावे । उक्त मांगों को लेकर दिनांक 27.04.2023 गुरुवार से समस्त वाल्मिकी समाज एवं सफाई कर्मचारी गुलाबपुरा झाडू डाऊन हडताल पर रहेंगे । ज्ञापन देने वाले में संजय आर्य जमादार, मुकेश, राजेश, महावीर रमेश टांक मुकेश निर्मल कुमार, राजकुमार इत्यादि सफाई कर्मचारी मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article