युवाशक्ति क्लब ने की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा निजी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्रों के लिए चलाए जा रहे उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच पूजा चंद्रवाल द्वारा की गई।इस कार्यक्रम के अंतर्गतगत अब तक 320 छात्रों को पाठ्यपुस्तके एवं 800 छात्रों को पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाई गई हैं। कार्यक्रम में युवाशक्ति क्लब के प्रवीण विजयवर्गीय, दीपक राठौर,रमेश प्रजापति, बलवन्त जैन और नरेश सिंह तँवर मौजूद रहे।