भाविप शाखा द्वारा एकादशी पर स्थाई प्रकल्प के अन्तर्गत गौशाला में गायों की सेवा की!
रविवार, 16 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा, स्थाई प्रकल्प अंतर्गत की गई।
प्रभारी श्रीमती मुन्नी देवी जागेटिया के नेतृत्व में अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी सपरिवार, सेवा प्रमुख संपत व्यास, संस्कार प्रमुख श्रीमती भगवती देवी मूंदड़ा, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, हुरडा प्रभारी मंजू देवी लखारा, सचिव दिनेश छतवानी, उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा, सत्यनारायण जागेटिया, प्रेम चंद गुड्डू भाई इत्यादि मौजूद थे ।
गौमाता को गुड़ और चारा खिला कर प्रकल्प को सार्थक किया । रविवार प्रातः चारे और गुड़ आदि की व्यवस्था दिनवानी परिवार द्वारा पूज्य पिताश्री स्व टीकम दास जी दिनवानी की पुण्य स्मृति में की गई । साथ ही कन्हैया लाल सोनी परिवार
जागेटिया परिवार,व्यास परिवार और लखारा परिवार हुरडा द्वारा परिषद को गौ सेवार्थ राशि भेंट की गई।