श्री साईनाथ मंदिर में श्री खाटूश्याम व शनि देव की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित!
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)नगर पालिका क्षेत्र के बैशाली नगर कोलोनी रुपाहेली रोड़ स्थित श्री साईं धाम मंदिर में
श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति एवं शनि शिंगणापुर शिला की स्थापना विधि विधान से शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के साथ की गई ! श्री साई उपासक डॉ. राजेश जोशी ने बताया कि पंडित गोपाल शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण मूर्ति स्थापना की गई! कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात को भजन संध्या एवं शनिवार को पूजा अर्चना के साथ मूर्ति स्थापित की गई! इस दौरान श्री पाल जागींड, रजनीश जोशी, अंकूर सोनी, धर्मीचंद जैन, कुलदीप वैष्णव सहित श्रद्धालु, भक्त मौजूद थे!