बीड़ का बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष में लव कुश बंधु बिजयनगर द्वारा सुन्दरकांड
बुधवार, 5 अप्रैल 2023
तसवारिया बांसा@बृजेश दाधीच|| बीड़ का बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष में 4 अप्रेल को रात्रि में लव कुश बंधु बिजयनगर द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड का वाचन किया गया व बीड के बालाजी मेले को लेकर बालाजी मंदिर पर आकर्षक सजावट कर दुल्हन की तरह सजाया गया ।
5 अप्रैल को रात 9 बजे विशाल भजन संध्या में कलाकार अनुष्क-अधिष्टा भटनागर (मंदसौर), तेजस्वनि राव, अर्पित शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा तसवारिया बांसा गांव स्थित पालवाले बालाजी मंदिर से शुरू होगी। अखाड़ा प्रदर्शन में पंजाबी पाईप बैण्ड दिल्ली अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगें |
शोभायात्रा दोपहर बीड़ के बालाजी मंदिर पहुंचेगी। बालाजी की महाआरती के बाद 11 किलो मिल्क केक काटकर बालाजी महाराज का जन्म महोत्सव मनाया जायेगा उसके बाद 151 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।