खाकी की आड़ में भूखंड पर कब्जा, थाने में नहीं कोई सुनवाई
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
खाकी की आड़ में भूखंड पर कब्जा, थाने में नहीं कोई सुनवाई,
पीड़ित पहुंचा एसपी के पास
खाकी की आड़ में एक पुलिसकर्मी ने किया भूखंड पर कब्जा
पीड़ित पहुंचा थाने में और पुलिसकर्मी ने किया भूखंड पर निर्माण
भीलवाड़ा जिले के देवली गांव में एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश करते हुए बताया कि उनका पुश्तैनी भूखंड देवली ग्राम में स्थित हैं, जिस पर गांव के ही राधेश्याम जाट (पुलिसकर्मी) ने अपनी वर्दी का रौब जमाते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
पीड़ित परिवार को डराते धमकाते हुए उस पर अवैध रूप से निर्माण भी शुरू कर दिया।
हद तो तब हो गई जब पीड़ित अपनी फरियाद लेकर संबंधित थाने में पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को पाबंद कर इति श्री कर ली।
और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया।
और वही पुलिसकर्मी ने अवैध रूप से उक्त भूखंड पर निर्माण जारी रखा।
पीड़ित परिवार के किशनलाल लोहार पत्नी सुमन, मां सायर देवी, भाभी लाली सहित उक्त निर्माण को रोकने गए तो पुलिसकर्मी ने इनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
वहीं अब पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मोहताज है,
परंतु उसकी सुनवाई करने को कोई तैयार नहीं है।
थक हार कर आज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को अपना परिवाद पेश किया, अब आगे देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक इससे मामले पर कोई गंभीरता से कदम उठाते हैं या अपने ही महकमे के पक्ष में कार्रवाई करते हैं।