नगर पालिका सफाई कर्मचारी चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे, शहर में सफाई व्यवस्था हुई चौपट
शनिवार, 29 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति, के तत्वावधान में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे ! शहर में सफाई व्यवस्था हुई चौपट, गंदगी व कचरे से शहरवासी हो रहे परेशान! सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को एसडीएम विनोद कुमार मीणा व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या को ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया कि जो कर्मचारी सफाई भर्ती में नोकरी पर लगा है, उससे अन्य काम नहीं कराया जाकर, केवल सफाई व्यवस्था में लगाया जाने की मांग की! हड़ताल पर बैठे संजय कुमार जमादार ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होगी हम सभी हड़ताल पर बैठे रहेगें! हड़ताल पर संजय कुमार जमादार, श्याम लाल जमादार, राजकुमार जमादार सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे!