-->
अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा ने क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया, धूणी वासीयों ने फर्जी भुगतान उठाने की शिकायत की!

अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा ने क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया, धूणी वासीयों ने फर्जी भुगतान उठाने की शिकायत की!

गुलाबपुरा 25 अप्रैल (निस) अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने गुलाबपुरा व  गागेड़ा ग्राम क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए! राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप दुसरे दिन वार्ड नंबर 1 धूणी पर आयोजित किया गया ! महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने पहुंच कर निरीक्षण व अवलोकन किया व आमजन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी ली  साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत द्वारा आमजन के लिए दी जाने वाली सारी सुविधाओं का विस्तृत जानकारी देकर जनता से प्रत्येक योजनाओं का लाभ लेने  हेतु लोगों से कहा । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को धूणी के वासियों ने शिकायत पत्र देकर गुलाब बाबा की धूणी मेले ग्राउंड व अन्य पुराने कार्य को नया निर्माण कार्य दिखाकर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप लगाया व धूणी महंत द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर दो माह बाद भी सूचना नहीं देने की शिकायत की एवं जांच की मांग की! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस थानाधिकारी गजराज चौधरी, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, ईओ अभिषेक शर्मा, जेईएन नरेंद्र मीणा, वरिष्ठ सहायक लिपिक हरिप्रसाद प्रजापति, पार्षद लोकेंद्र सिंह , अफजल भाटी,हीरालाल  गुर्जर,गोपाल प्रजापति, नगरपालिका कर्मचारी व जनप्रतिनिधि  वार्ड वासी मौजूद थे! इसी प्रकार अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ग्राम पंचायत गागेड़ा में चल रहे महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण किया एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी ली! इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार मीणा , प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़   सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article