रामनिवास धाम में टोडारायसिंह के संत व श्रद्धालुओं ने परिंड़े बांधे
रविवार, 9 अप्रैल 2023
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी|अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री रामनिवास धाम में महाप्रभु रामचरण जी महाराज का 225 वां निर्माण महोत्सव मनाया जा रहा है। साहित्य मंच टोडारायसिह एवं दैनिक भास्कर टोडारायसिह, टोंक के तत्वावधान में बेजुबान पक्षियों को भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए महोत्सव के दौरान ही श्री रामनिवास धाम परिसर में परिण्डे लगाये गये| परिण्डों में नियमित दाना पानी की व्यवस्था के लिए युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौपी गयी।इस दौरान साहित्य मंच के संयोजक शिवराज कुर्मी,राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, कवि दिनेश कुमार जैन,कृष्ण गोपाल विजयवर्गीय,गीता देवी विजयवर्गीय, रामजानकी विजयवर्गीय,चन्दा पाटीदार,गीता देवी विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।