श्रद्धा और भक्ति से मनाया हनुमान जयंती महोत्सव
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023
बिजौलियां(निसं.)।हनुमान जयंती पर गुरुवार को कस्बे के हनुमान मन्दिरों में सुन्दरकाण्ड पाठ,हनुमान चालीसा व श्रीरामचरितमानस पाठ के आयोजन किए गए।बनी के बालाजी,हणुत बालाजी, संकट मोचन बालाजी,देव डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर व छाईबाई के बालाजी में हनुमान जी की प्रतिमाओं को सिंदूर का चोला चढ़ा कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।साथ ही विशेष हवन-पूजा व दिन में 12 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया।हणुत बालाजी में पण्डित कुंदनमल तिवाड़ी व पार्टी द्वारा रात्रि में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।वहीं शुक्रवार से चारणमाता मन्दिर पर आयोजित होने वाले श्री 108 रामचरितमानस पाठ को लेकर कलशयात्रा भी निकाली गई।पाठ का आयोजन स्वामी रामतारादास के सान्निध्य में सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा हैं।