पक्षियों को दाना पानी देना यज्ञ जैसा फल देता है - रामदयाल महाराज
भीलवाड़ा मूलचंद पेसवानी|पीपल फॉर एनिमल्स संस्था की ओर से रामद्वारा में निशुल्क परिंडे का वितरण करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री रामदयाल महाराज ने उपस्थित लोगों को कहा कि पक्षियों को नियमित रूप से दाना पानी देना यज्ञ करने से भी अधिक फल देता है.. पीएफए के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी मुकेश अजमेरा व रामनिवास लड्ढा के सहयोग से संत श्री रामनारायण एवं संत श्री जयराम की मौजूदगी में डॉक्टर सतीश पांडे, दीपक लड्ढा, रमेश राठी, दिनेश अरोड़ा, पारसमल पीपाड़ा, भेरूलाल दाधीच, अभिनंदन सिंह राठौड़, किरण लड्ढा, सुशीला जाजू, श्रीमती सूरज कालिया, लक्ष्मीनारायण काबरा, श्याम विजयवर्गीय, गोपाल कालिया सहित अनेक लोगों ने परिंडे प्राप्त कर नियमित रूप से दाना पानी डालने का संकल्प लिया..