श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंशा पूर्ण बालाजी के मावा के लड्डूओ का लगाया भोग
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भीलवाड़ा रोड स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर मंसापूर्ण बालाजी मंडल व महिला मंडल के सानिध्य में बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया, साँय 5 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ,तत्पश्चात महाआरती कर बालाजी को मावे के प्रसाद का भोग व लड्डुओं का भोग लगाया गया! इस अवसर पर मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में भक्तजनों की भारी तादाद उमडी!
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर भी मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पहुँच कर दर्शन लाभ लिये! श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई!