-->
धर्म की जड़ें पाताल से भी गहरी होती है== भाजपा नेता गुर्जर!

धर्म की जड़ें पाताल से भी गहरी होती है== भाजपा नेता गुर्जर!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव )निकटवर्ती ग्राम मसूदा देवास पंचायत के रीछमाल धूणी हेमाजल की डुगंरी में 12 सौ वर्ष पुरानी महादेव जी की धूणी (पूजा स्थल) पर 27 मार्च से चल रहे महाविशाल महायज्ञ में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने भाग लिया व धूणी के दर्शन कर  संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया  । श्री श्री 108 प्रमोद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित महायज्ञ 27मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगा। महायज्ञ में पंडित कमल किशोर जी शास्त्री के मुखारविन्द से श्रीमद्भागवत कथा चल रही है! इस अवसर पर भाजपा  प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर का आयोजन समिति द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया! भाजपा नेता गुर्जर ने कार्यक्रम में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से हिंदू समाज में एकता, सद्भावना बढती है एवं धर्म की जड़ें पाताल से भी गहरी होती है! इस दौरान साधु संत महात्मा व यज्ञ समिति के लालाराम वैष्णव, तेजमल गुर्जर, 
 देवास ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी , सहित आस पास के ग्रामीण, श्रद्धालु मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article