भादवो की कोटड़ी विधालय में सीसीटीवी कैमरे का हुआ लोकार्पण!
बुधवार, 12 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भादवो की कोटड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र व दानदाताओ के सहयोग से लगे, CCTV केमरो का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण सरपंच हगामीलाल गुजर, पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, smc अध्यक्ष रामदयाल कुम्हार, समाजसेवी रामराज गोदारा, उदयराम जाट, सीबीओ सत्यनारण नागर के आतिथ्य में हुआ। संस्था प्रधान श्रीमति अनिता मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
प्राध्यापक बाबुलाल की प्रेरणा से कक्षा 12 के छात्र और स्थाई भामाशाह के सहयोग से लगभग 35000 रूपये के कैमरे लगाए गए। आधुनिक तकनीक के साथ ही विद्यालय निगरानी और कर्त्तव्य बाध्य रहेंगे। इस दौरान धनसिंह राठौड़, सविता शर्मा, गजराज चौधरी ,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा। इस मौके पर पंडित चंद्रप्रकाश त्रिपाठी के मंत्रोचार से सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ हुआ।