जहाजपुर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुलिस थाने का किया भ्रमण
थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को पुलिस और कानून के बारे में समझाया एवं बुराई से अच्छाई की तरफ बढ़ने का संदेश दिया |
पीपलूंद जागरूक - ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल जहाजपुर के छात्र छात्राओं ने पुलिस थाना जहाजपुर का भ्रमण किया | इस दौरान 50 सदस्य जनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना | एवं थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को कार्यप्रणाली एवं जीवनशैली से अवगत करवाकर छात्र छात्राओं को जागरूक करवाते हुए पुलिस के महत्व और समाज की भूमिका से अवगत करवाकर कहा की जिस तरह स्कूल में शिक्षक और घर में माता-पिता जो कि छात्र छात्राओं को बुराई मैं से निकाल कर उन्हें अच्छाई की और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं | और पुलिस भी उसी तरह समाज में से गलत लोगों से डटकर मुकाबला करके उन्हें अदालत तक पहुंचाती है | और साथ ही अच्छे व्यक्तियों की सहायक बन कर विपरीत परिस्थिति में उनकी सहायता करती है | थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे कैसे अनजाने में अपराधों के शिकार हो जाते हैं | उसकी विस्तृत जानकारी दी | अपराध कैसे होते हैं | पुलिस कैसे काम करती है | उसमें जनता का क्या किरदार रहता है | आम जनता और छात्र भी पुलिस का किरदार निभा सकते हैं | इस बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को कानून प्रक्रिया की जानकारी दी इस मौके पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल मेधावती गोगावत, व स्कूल के अन्य शिक्षक सहित जहाजपुर थाने के इत्यादि जवान उपस्थित रहे |