सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया!
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर परशुराम सर्किल से शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ शुरू हुई जो गुरु पन्ना मार्केट, बैंक बड़ौदा टीकम चौराहा, मेन बाजार,बावड़ी चौराहे से होते हुई श्री गणेश मंदिर पहुंची जहां पर भगवान् श्री परशुराम की महाआरती की गई, प्रसाद का भोग लगाकर कर वितरित किया गया तथा सर्व ब्राह्मण समाज की सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कि गई!
इस दौरान मधुसूदन पारीक, राजेंद्र जोशी, विनोद त्रिपाठी, गोवर्धन पारिक, अमित आत्रेय,सुधीर शर्मा,रामनारायण पुरोहित,दिनेश शर्मा, हरिश शर्मा सम्पत व्यास, विकास आचार्य, राजेंद्र शर्मा, गोपाल तिवाड़ी कमल शर्मा,भारत व्यास,सुभाष जोशी, विकास पारीक,गणेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन, महिलाऐं मौजूद थी !