-->
आस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आमजन के लिए जल मंदिर का किया गया शुभारंभ!

आस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आमजन के लिए जल मंदिर का किया गया शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आस्था हेल्पिंग हैंड्स  द्वारा श्री राम मंदिर पर महंत श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री चेतनदास जी महाराज के कर कमलों से जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। आस्था हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि शहर के तीन मुख्य चौराहों पर संस्था द्वारा जल मंदिर का संचालन किया जायेगा और साथ ही गौ माता के लिए पानी की टंकियां विभिन्न कोलनियों में रखवाई गई और पक्षियों के पानी के परिण्डे वितरित किए गए।
आस्था हेल्पिंग हैंड्स के पिंटू वैष्णव,अखिलेश शर्मा, जगदीश चौबे,शंकर सेन,सोनू व्यास, राजू माली,हरीश शर्मा,कृष्ण गोपाल,सुरेश शर्मा,भाग चंद,सुमित सेन,मुकेश शर्मा, भरत व्यास,बजरंग शर्मा,नवनीत जांगिड़,सुमित टेलर,सत्यनारायण प्रजापत,विक्रम सिंह राजरानी आदि कार्यकर्ताओं ने पुण्य कार्य में अपनी सेवा दी। विभिन्न समाज के गणमान्य कैलाश व्यास,राजेंद्र जोशी,रामनारायण पुरोहित,मुकेश शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा,गोपाल पारीक, रंगलाल जाट सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article