भाजपाईयों ने भाजपा राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर का देव पैलेस में स्वागत किया गया!
रविवार, 16 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर व भाजपा जिला अध्यक्ष लादुलाल तेली,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजु पालीवाल मेवाड़ का 29 मिल चौराहे देव पैलेस पहुंचने पर स्वागत किया गया एवं विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा व लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस तानाशाही कोंग्रेस सरकार को वीरो की धरती राजस्थान से हमेशा के लिए उखाड़ कर फेकने का काम करेंगे!
राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुवे पार्टी के लिए कार्य करना है व विधानसभा व लोकसभा चुनाव में यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीत का बिगुल बजाना है!
मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने जिले व मंडल से आये सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया!
इस दौरान जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक,मुरली जोशी, रघुवीर वैष्णव, दिनेश सुथार, ऊमाशंकर पारीक, मीनाक्षी नाथ, आशा नुवाल, कांता सोमाणी, शिवसिंह राठौड़, प्रवीण सारड़ा,महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास, गौतम आंचलिया,पिंटू वैष्णव, सरिता व्यास,कौशल्या लखारा, कृष्णा सिंह राजावत, संजय सेनी,बिट्टू सेन, पवन राज पारीक, शेर मोहम्मद, लालचंद रेगर, ओमप्रकाश सुवालका,पार्षद हेमंत कुंभकार,प्रेम देवी, उमेश मकवाना, संदीप नाथ,रचित पाराशर ,पियुष सुथार, ममता प्रजापत, अल्पना मोदी, पार्वती भारद्वाज सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता इत्यादि मौजूद थे!