खाटूश्याम के लिए यात्रियों का जत्था रवाना
शनिवार, 15 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खाटूश्यामजी की दो दिवसीय यात्रा के लिए धर्म प्रेमियो का जत्था बस द्वारा रवाना हुआ।यात्रा संयोजक नारायण अहीर ने बताया कि इस यात्रा में खाटूश्यामजी सहित रिंगस के भैरूजी,सालासर बालाजी,जीण माता और लक्ष्मी माता मंदिर सीकर के दर्शन करवाए जाएंगे। पिछले करीब एक साल से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रत्येक माह की 14 तारीख को श्रद्धालु बस द्वारा खाटू श्याम के लिए रवाना होते हैं।