रीजनल प्रेस क्लब के सदस्यों की लिस्ट जारी कर सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में भेजी गई एवं आईडी कार्ड, स्टीकर प्रदान किए गए!
शनिवार, 15 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रीजनल प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब भवन में क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी व संरक्षक एडवोकेट प्रदीप रांका के सानिध्य में आयोजित की गई ! बैठक में प्रेस क्लब की गतिविधियों व आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई तथा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की लिस्ट जारी कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों में भेजी गई। सदस्यों ने मयूर मिल में वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता को सदस्यों की लिस्ट प्रदान की ! इस अवसर पर सभी सदस्यों को प्रेस क्लब के आईडी कार्ड व स्टीकर प्रदान किये गए व सदस्य अविनाश पाराशर का जन्मदिन केक काटकर मनाया व शुभकामनाएं देकर दीर्घायु की कामना की ! इस दौरान क्लब सचिव परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष सीपी जोशी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, अविनाश गांधी, सत्यनारायण टेलर, एडवोकेट कमल जीनगर, ललीत धनोपीया, योगेश त्रिवेदी, एसपी जोशी, सुनिल बाबेल इत्यादि मौजूद थे।