रामलीला में धनुष यज्ञ और बाणासुर संवाद का मंचन
रविवार, 2 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के विंध्यवासिनी शक्तिपीठ प्रांगण पर धर्म प्रचार रामायण रामलीला मण्डल द्वारा शनिवार से रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं।रामलीला मण्डल के मैनेजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि वाराणसी विंध्य क्षेत्र (मिर्जापुर) से आए रामलीला मण्डल में कुल 15 सदस्य हैं जो मंचन के दौरान विभिन्न पात्रों के अभिनय करते हैं।राजस्थान में अब तक करीब आधा दर्जन स्थानों पर मण्डल द्वारा रामलीला मंचन किया जा चुका हैं।रविवार को कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ और बाणासुर संवाद का मंचन किया गया।रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा हैं।समापन 7 अप्रैल को होगा।