पंचायत समिति परिसर में स्थाई महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई!
बुधवार, 26 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति परिसर में बुधवार को स्थाई महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई!
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने फीता काटकर प्रशासन गांवो के संग महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया।
उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में नियत तिथि अनुसार महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं परंतु हुरडा ब्लाक में 4 स्थानों पर नियमित कैंप लगेंगे जिसमें आमजन को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
महंगाई राहत कैंप निरंतर आज से प्रारंभ होकर 30 जून 2023 तक चलेगे।प्रधान राठौड़ ने सभी से अपील की है कि जो परिवार राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहा है वह इन नियमित महंगाई राहत केंपो या अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले केंपो में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक में 4 स्थाई रूप से शिविर लगेंगे।
उक्त स्थानों पर ब्लॉक के किसी भी ग्राम पंचायत से व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
वर्तमान में अभी 2 स्थानों पर योजनाओं का लाभ हेतु रजिस्ट्रेशन कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।
1.पंचायत समिति हुरडा कार्यालय सभागार।
2.गुलाबपुरा नगर पालिका
शिविर में सहायक विकास अधिकारी कैलाश चंद्र खारोल, अकाउंटेड अनिल कुमार पाटनी, प्रोग्रामर कमलेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक सुमन चौधरी, यशोदा कुमावत मौजूद थे।