भामाशाह त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित किये गए!
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) जय बाड़ी माता कंस्ट्रक्शन व प्रॉपर्टीज द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित किये गए! भामाशाह विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रहने के लिए खेल जीवन का आधार है नशे से जीवन बर्बाद हो जाता नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए ! जय बाड़ी माता कंस्ट्रक्शन & प्रॉपर्टीज गुलाबपुरा डायरेक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी एवम कृष्ण गोपाल त्रिपाठी द्वारा क्रिकेट एवम वॉलीबाल के खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरण की गई एवम टी शर्ट लॉन्च के साथ टीम लॉन्च की गई। इस दौरान साथ में नेमीचंद जोशी, पवन सुखवाल, राम लोहार, कैलाश नागला, शैलेश जोशी, तरुण जोजावत, भवानी सिंह, किशन सिंह, अभिषेक सेन,सहित मौजूद थे।