-->
बस्सी में बड़ी धूमधाम से मनाया ईद उल फितर का पर्व पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

बस्सी में बड़ी धूमधाम से मनाया ईद उल फितर का पर्व पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

बस्सी में बड़ी धूमधाम से मनाया ईद उल फितर का पर्व पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बें में मुस्लिम समाज ने सुबह 9 बजे बस स्टैंड पर स्थित ईदगाह मस्जिद में पहुंच कर ईद उल फित्र की नमाज अदा की।
ईद की नमाज नई मस्जिद के इमाम मोहम्मद अहमद ने पढ़ाई व नमाज के बाद देश मे अमन-शांति, भाईचारा के लिये दुआ मांगी व लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । 
बस्सी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी ने ईदगाह के बाहर पहुँच कर सभी मुस्लिम समाज के लोगो को ईद कि मुबारकबाद दी।
 इस मोके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये बस्सी पुलिस थाना अधिकारी गणपत सिंह मय जाप्ता तैनात रहा।
अंजुमन सदर अहमद हुसैन मंसूरी, मजहर अहमद बरकाती, फिदाउल मुस्तफा बरकाती, मास्टर लियाकत हुसैन कुरेशी, जुल्फिकार अंसारी, मंजूर खा पठान, सकील नीलगर, नफीस शाह, शाहिद मंसूरी, कालू मंसूरी, आबिद हुसैन, फ़खरु कुरैशी, सलाउद्दीन, सद्दाम बरकाती, सिराजुद्दीन बरकाती, अब्दुल मजीद कुरैशी, अब्दुल हमीद मंसूरी, शाहिद कुरैशी, मोहम्मद रमजान चुडिगर, अब्दुल कदीर कुरैशी समेत सभी मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article