भीलवाड़ा जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा का चुनाव कार्यक्रम सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित!
रविवार, 30 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भीलवाड़ा जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा का चुनाव कार्यक्रम स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित किया गया। भीलवाड़ा जिला के उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में सर्वसम्मति से कन्हैया लाल साहू संरक्षक, गणपत लाल आर्य प्रधान , कन्हैया लाल आर्य उपाध्यक्ष, राधेश्याम अग्रवाल मंत्री, लक्ष्मण सोनी कोषाध्यक्ष, श्रीमती सरला नवाल महिला प्रचारक पदों हेतु चयनित किए गए । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कैलाश चंद्र सोलंकी रायला, गोविंद प्रसाद साहू रायला, धन्ना लाल साहू डोरिया ,दयानंद जी वर्मा गुलाबपुरा व शिमला शर्मा गुलाबपुरा को मनोनीत किया गया । इस दौरान विविध समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने समस्त चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।