-->
कामधेनु सेनिक व पार्षद राजेश सोलंकी ने गौवंश को गौ शाला पहुंचाया

कामधेनु सेनिक व पार्षद राजेश सोलंकी ने गौवंश को गौ शाला पहुंचाया

 

शाहपुरा -भीलवाड़ा रोड भारत गैस एजेंसी के पास गौवंश ने बच्छडे को जन्म दिया बेजुबान जानवरो का आज तक किसी भी ऐसे अधिकारी या जनप्रतिनिधि कि दिल नहीं पसीजा की कोई आवाज उठा सकें इनके लिए सड़क पर एंबुलेंस व्यवस्था के लिए या फिर किसी प्रकार से आवारा घूम रहे पशुओं और गौवंश को सही सलामत गौशाला पहुंचाने की व्यवस्था कर सके ऐसा ही एक हादसा शाहपुरा भीलवाड़ा रोड भारत गैस एजेंसी के पास गौवंश ने बच्छडे को जन्म दिया तो जो इधर उधर भाग रहा था जो रोड के नजदीक होने के कारण घटना हो सकती थी भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी शिवराज कुमावत ने समाज सेवी पार्षद राजेश सोलंकी को सूचित किया पार्षद राजेश सोलंकी ने वाहन लेकर धरनास्थल पर पहुंचकर कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत को सुचना की तो तुरंत कामधेनु सेनिक दिलखुश वैष्णव, परमेश्वर कुमावत, रतन कोली, गोवर्धन कुमावत हनुमान कुमावत पहुंचकर पशुपतिनाथ गौशाला शाहपुरा पहुंचाया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article