भाजपाई ने चिकित्सालय में फल वितरण एवं परिंडे बांधकर सेवा कार्य किया!
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपाई ने हुरडा चिकित्सालय में फल वितरण एवं परिण्डे बांधने का सेवा कार्य किया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेवा भावना एवं मानव कल्याण भावना के अन्तर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में शक्ति केंद्र हुरड़ा स्थित राजकीय चिकित्सालय मे मण्डल अध्यक्ष सावर लाल गुर्जर के नेतृत्व में जनरल वार्ड में फल वितरित किए गए साथ पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु परिण्डे बांधे गये जिसकी नियमित पानी भरने की ज़िम्मेदारी स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मिश्री लाल बलाई को सौंपी गई! शक्ति केंद्र सयोजक बालकृष्ण झँवर,नें सभी का धन्यवाद एवं आभार् ज्ञापित किया गया! इस दौरान भाजपा पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य करतार सिंह राठौड़,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरु लाल पाराशर,महामंत्री अशोक अजमेरा,ओम दायमा,अनिल वैष्णव, नारायण लाल गुर्जर,युवा मोर्चा अध्यक्ष चान्दमल मेवाडा, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामदयाल चौधरी,एस सी मोर्चा अध्यक्ष बाबू लाल रावल, मंडल मंत्री किल्ली बन्ना,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव पूर्व ज़िला परिषद सदस्य हनुवंत सिंह राठौड़,माणक रायक़ा,जीएसएस से रघुवीर सिंह भाटी,भाजपा नेता अमर सिंह चौहान,फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत,महादेव माली,विकास आचार्य, चंद्र शेखर मेवाड़ा, राकेश टेलर, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे !