-->
हैप्पी आवर्स स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी!

हैप्पी आवर्स स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी  आवर्स स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक  एवं पूर्व नगरपालिका चेयरमैन एवं पार्षद चेतन  पेसवानी की अध्यक्षता तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रामदेव खारोल, भारत विकास परिषद से  प्रांतीय पदाधिकारी  केडी मिश्रा,  किशोर राजपाल ,  भाविप शाखा अध्यक्ष  कन्हैया लाल सोनी , कोषाध्यक्ष शिव दयाल डाड,  मातृ शक्ति  भगवती देवी मूंदड़ा , पिंकी शर्मा, ज्योति दिनवानी , सोनिया शर्मा , हिंदी पंचायत सेवा समिति से सुगन चंद जेसवानी, विवेकानंद स्कूल से सांवर लाल बेरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे! 
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश छतवानी एवं विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माला ,सिरोपा  पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया! 
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने शानदार नृत्य डांस, ड्रामा , एक्ट आदि प्रस्तुत किए! 
कार्यक्रम की थीम रियल हीरो रखी गई जिस के संदर्भ में पृथ्वीराज चौहान, रामायण, महिला सशक्तिकरण, अनेकता में एकता, माता पिता अभिभावक, स्पोर्ट्स , इंडियन आर्मी  आदि से संबंधित डांस एवं ड्रामा की शानदार, प्रेरणादायक, मर्मस्पर्शी प्रस्तुतियां विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसकी अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों द्वारा बहुत-बहुत प्रशंसा की गई!  मुख्य अतिथि  मधुसूदन  पारीक ने रियल हीरो  थीम पर जो प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई उसकी अत्यधिक प्रशंसा करते हुए सभी को संस्कारवान होने का संदेश दिया और विद्यालय परिवार को इस प्रकार के शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाइयां दी, अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी ने विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक बताया और इसके लिए पूरी टीम को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी! 
विशिष्ट अतिथि  रामदेव खारोल एंड  किशोर राजपाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा की और विद्यालय में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ,विद्यालय संचालक दिनेश छतवानी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही भविष्य की भावी योजनाओं के बारे में भी बताया! 
कार्यक्रम का संचालन मुकेश तीर्थवानी ने किया और सभी को रियल हीरो की थीम से जोड़े रखा
अंत में डायरेक्टर दिनेश कुमार छतवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article