-->
हर्षोल्लास से मनाया ईद-उल-फितर का त्यौहार

हर्षोल्लास से मनाया ईद-उल-फितर का त्यौहार


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।केसरगंज स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज इमाम कौसर रजा साहब द्वारा अदा करवाई गई।नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी और घरों पर जा कर सिवइयां खाई।हबीबुर्रहमान ने बताया कि सभी समानता के साथ त्यौहार मना सके इसलिए ईद-उल-फितर की नमाज से पहले गरीबों,बेवाओं और यतीमों को सदका, फितरा,खैरात व जकात दी जाती हैं।ईद की  तैयारी 14 रमजान से ही शुरू हो जाती हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article