भाविप शाखा गुलाबपुरा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित!
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा का सत्र 2023,_24 का दायित्व ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सचिव अमित सोनी व दिनेश कोगटा के विशिष्ठ आतिथ्य और प्रांत समन्वयक रत्न लाल नाहर की अध्यक्षता में कराया गया।
शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी व सचिव दिनेश कुमार छतवानी, कोषाध्यक्ष शिव दयाल डाड, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी सहित प्रकल्प प्रभारी और नवीन सदस्यो को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सचिव दिनेश छतवानी ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अध्यक्ष सुधीर शर्मा द्वारा गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया! मुख्य अतिथि ने परिषद कार्यों की सराहना करते हुए और नवाचार करने हेतु प्रेरित किया जिसमें कच्ची बस्तियों में शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना एवं बालिकाओं हेतु शिक्षा पूर्णता का प्रयास करना शामिल है अध्यक्षीय उद्बोधन में रतनलाल नाहर ने कहा कि कच्ची बस्तियों में घर की अनुपयोगी वस्तुएं खिलौने आदि वितरित करने का प्रयास करें ।
कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपाल ने किया ।आभार उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा द्वारा किया गया।सेवा प्रमुख संपत व्यास, संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा, भगवती मूंदड़ा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया एवं कार्यक्रम में भामशाहों और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया!