3 किलो 200 ग्राम अफीम सहित कार जब्त, एक गिरफतार
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा| फूलियाकलां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अफीम एवम परिवहन में प्रयुक्त एक कार को जप्त किया है।
एसएचओ दलपत सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड, संदिग्ध स्थानों व वाहनों की चैकिंग के लिए थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाप्ता के चैकिंग एवं गश्त करता हुआ डोई का खेड़ा चौराहा के पास पहुचा, जहाँ एक सफेद रंग की कार डोई का खेड़ा की तरफ से आई जिसका चालक पुलिस जीप को देखकर गाडी को घुमा कर 148 डी हाईवे पर सरसुन्दा की तरफ ले गया। जिस पर शंका होने पर थानाधिकारी ने मय जाप्ता मय जीप के पीछा कर 148 डी हाईवे डोई का खेड़ा चौराहे से थोडा आगे गाडी को रूकवाया तो कार जिसके रजि० नं० आरजे 06 सीडी 0159 की चालक सीट पर एक युवक बैठा हुआ नजर आया।
जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवराज पुत्र घीसालाल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना फूलियाकलां जिला भीलवाडा राज० बताया । ड्राईवर के पास वाली सीट पर मटमैले रंग के पदार्थ से भरी चार प्लास्टिक की थैलियां नजर आई जिनको चैक किया तो अफीम होना पाया गया जिनका कुल वजन 3 किलो 200 ग्राम हुआ । अफीम व कार को जब्त किया एवं मुलजिम शिवराज गुर्जर को गिरफतार किया।
थाना अधिकारी ने बताया कि शिवराज पुत्र घीसालाल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना फूलियाकलां जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अफीम, कार न० आर जे 06 सी डी 0159 को बरामद किया है।