-->
आसींद पालिका बोर्ड बैठक तीखी नोकझोक हंगामे के साथ हुई, बैठक में 50 करोड़ 97 लाख का बजट हुआ पारित!

आसींद पालिका बोर्ड बैठक तीखी नोकझोक हंगामे के साथ हुई, बैठक में 50 करोड़ 97 लाख का बजट हुआ पारित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद नगर पालिका की बोर्ड बैठक काफी नौक झौक, हंगामे के बीच आयोजित व वित्त वर्ष का  50 करोड़ 97 लाख का बजट हुआ पारित!बैठक में जनहित मुद्दों को लेकर कांग्रेस के राहुल अटवाल ने की काफी बहस, पालिका अध्यक्ष पर किए तीखे  सवाल, कांग्रेस एवं बीजेपी के पार्षदों में देखी गई तनातनी!  आसींद पालिका की लम्बे समय 14 माह बाद  बोर्ड बैठक आयोजित हुई,  बैठक आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला, पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तहसीलदार  बीएल सेन एवं पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई,  बैठक शुरू होने पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी आसींद तहसीलदार बीएल सेन ने पालिका के आय एवम खर्च का प्रारूप पढ़ा तथा  आगामी बजट के बारे में सभी के सामने चर्चा शुरू की तथा बारी बारी से  तय समय के अनुसार सभी 31 पार्षदों को अपनी अपनी समस्या रखने के बारे में कहा, वही बैठक के दौरान कांग्रेस के  पार्षद राहुल अटवाल ने नेता प्रतिपक्ष की गैर मौजूदगी में पार्षद राहुल अटवाल ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए पालिका चेयरमैन को सवालों के घेरे में लिया और सवाल पूछने के दौरान राहुल अटवाल ने चेयरमैन से संवाद किया की पिछले बजट में क्या-क्या घोषणाएं की है जो भी प्रस्ताव लिखा है उसकी कॉपी अभी तक हमारे पास नहीं पहुंची है इसका क्या कारण रहा वही इसी मामले को लेकर चेयरमैन से सवाल पूछा , जिसको लेकर कांग्रेस एवं बीजेपी के पार्षदों में तीखी नौक झौक हुई व हंगामा करते हुए आमने-सामने होकर बहस करने लगे जो  बहस काफी समय तक जारी रही , तभी कही जाकर  समझाने के बाद  मामला शांत हुआ, वही बजट प्रस्ताव में कस्बे में स्वागत द्वार , महापुरुषों की मूर्तियां लगाने व  अतिक्रमण हटाने की बात, टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त करवाने एवं कस्बे में नालियों का निर्माण हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र, सर्व समाज को भूमि आवंटन, खारी नदी रिवर फ्रंट पर उद्यान निर्माण, सहित कार्य प्रस्तावित है! बैठक में कांग्रेस, भाजपा पार्षदगण सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article