पुलिस ने 5 कट्टों में 120 किलो 810 ग्राम डोडा पोस्त किया जप्त
कोटड़ी@मेवाड़ न्यूज़ || पुलिस ने सोमवार रात डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है। तस्कर पुलिस की गश्त को देखकर कार लेकर भाग गए थे। करीब 10 किलोमीटर तक भागने के बाद तस्कर कार को सुनसान जगह छोड़कर भाग गए। आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर तस्करों की तलाश की जा रही है।
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि सोमवार रात को थाने का जाप्ता गश्त कर रहा था। रेडवास के पास एक सफेद रंग की कार तेज गति से आ रही थी। ड्राइवर ने पुलिस को देखकर कार को फतेहगढ़ - सरसड़ी के कच्चे रास्ते पर उतारकर भगाने लगा। पुलिस ने भी कार का पीछा शुरू कर दिया। करीब 10 किलोमीटर आगे ड्राइवर कार को सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर 5 कट्टों में 120 किलो 810 ग्राम डोडा पोस्त मिला है।
कार के नम्बर की जांच करते पर कार मालिक का नाम सालरिया खुर्द निवासी भगवान पुत्र छगना गुर्जर सामने आया है। प्राथमिक तौर पर भगवान गुर्जर को इस मामले में तस्कर माना जा रहा है। और उसकी तलाश की जा रही है।