वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई को, 15 जोडों का विवाह होगा!
रविवार, 30 अप्रैल 2023
बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव)
वैष्णव बैरागी सामूहिक विवाह सम्मेलन 03 मई को सरवाड में आयोजित किया जायेगा! विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई! वैष्णव बैरागी समिति सरवाड़ के तत्वाधान में 3 मई को आयोजित होने वाले प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
हुई। बैठक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वर वधु हेतु बनने वाले स्थलों की व्यवस्था, प्रीतिभोज, तोरण ,शोभायात्रा, पाणिग्रहण संस्कार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया! विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े विवाह बन्धन में बंधेंगे। रविवार को चतुर्थ सम्प्रदाय में रामानन्द संप्रदाय, निंबार्क संप्रदाय, विष्णु संप्रदाय,माधवाचार्य सम्प्रदाय की बोली लगाई जायेगी। बैठक में महन्त भगवान दास सरवाड़,गोपालदास चकवी, सेवानिवृत पटवारी बालमुकुंद वैष्णव सांपला, कान दास खांडरा, शिवजी वैष्णव सरवाड़, अशोक बोराड़ा, सत्यनारायण वैष्णव, सरवाड़, सुरेश वैष्णव सांपला, रमेश वैष्णव श्यामपुरा, रामकुंवार दास मियां, पूसादास इंद्रपुरा, गोपालदास मेवदाखुर्द सहित वैष्णव समाज के पदाधिकारी, गणमान्यजन मौजूद थे।