-->
विधायक सांखला ने रुपाहेली ग्राम में 27 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घघाटन व शिलान्यास किया

विधायक सांखला ने रुपाहेली ग्राम में 27 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घघाटन व शिलान्यास किया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम पंचायत रुपाहेली में  विधायक जब्बर सिंह  सांखला ने विधायक कोष से विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्धघाटन किये व 2 लाख रूपए से बालाजी मंदिर देबीपुरा के पास कबूतर खाने के लिए स्वीकृति प्रदान की! तथा
विधायक सांखला द्वारा ग्राम की प्रमुख समस्या आयल फैक्ट्री क़े प्रदूषण से परेशान आमजन की समस्या को इस कार्यकाल में अनेको बार विधानसभा के पटल पर रख कर  प्रदूषित फैक्ट्री को बंद करने क़े पक्ष में राज्य क़े सामने अपना विरोध दर्ज करवाया, जिसके चलते रूपाहेली गांव पहुंचने पर ग्रामवासियो ने गर्मजोशी से स्वागत किया! 
इस दौरान ग्रामपंचायत क़े सरपंच भवानी सिंह  राठौड़, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह  चुण्डावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल  पाराशर, युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष लड्डू बना रूपाहेली, पंचायत समिति सदस्य टीकम भाया, सहकारी समिति अध्यक्ष ऋषिराज सिंह राठौड़, उपसरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सिंह रावणा राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर प्रसाद वैष्णव, रमेश  पारीक, मंजीत सिंह  राठौड़, शक्ति केंद्र सयोंजक मुकेश  वैष्णव, बूथ अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, सहकारी समिति डायरेक्टर राजू वैष्णव, देवा भाई भील,  वार्डपंच फतह लाल बैरवा, दयाराम भाई भील, सहित ग्रामीण मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article