-->
हुरडा में भामाशाह खींचीं परिवार द्वारा 251 बालिकाओं का कन्या पूजन कर वाटर कूलर का उद्घाटन किया!

हुरडा में भामाशाह खींचीं परिवार द्वारा 251 बालिकाओं का कन्या पूजन कर वाटर कूलर का उद्घाटन किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)| हुरडा में भामाशाह खींचीं परिवार द्वारा 251 बालिकाओं का कन्या पूजन कर, भेंट किये गए, वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया । भामाशाह नेमीचंद, धर्मी चंद, रामस्वरूप, लक्ष्मीनारायण खींची,  हुरड़ा निवासी( मुंबई वालों )ने ग्राम हुरडा में आगूचा मोड़ पर अपने पिता नानुराम एवं माता लहरी देवी की स्मृति में 251 कन्याओं को भोजन कराकर, हृवन पूजन करके वाटर कूलर एवं प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं रोहित मेवाड़ा रहेl खींची परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खींची परिवार द्वारा हवन कर 251 कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन किया गया एवं वाटर कूलर का फीता कटवा कर अतिथियों द्वारा उद्घाटन करवाया गया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि खींची परिवार द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं और शिक्षा जगत में भी इनका योगदान रहता हैl इस अवसर पर  खींची परिवार ने बताया कि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग द्वारा शिक्षा जगत में सराहनीय कार्य के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा को एक स्मार्ट टीवी भेंट करने की घोषणा की जाती है। इस दौरान रामस्वरूप चंदेल आगूचा, लादु रामपुरा, मदन खींची, मनोज खींची ,प्रेमचंद खींची, जगदीश खींची ,दया चंद खटीक, बबलू खटीक नरेश, रणजीत जाट, प्रेमचंद ,मनोज, नरेंद्र सोनी पशु चिकित्सक मौजूद थे। मुख्य अतिथि गजराज जाट ने खींची परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद  दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article