श्री गांधी विधालय में 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन की विधिवत आधारशिला रखी!
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन की विधिवत पूजन के बाद आधारशिला रखी! गुरुवार को 18 लाख रुपए से बनने वाले भवन की आधारशिला गांधी शिक्षण समिति के प्रबंधक महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, लाल साहब सिंह, जितेंद्र आंचलिया ,देव पाल शर्मा एवं ठेकेदार हगामी लाल कलाल द्वारा पूजा अर्चना के रखी गई! उक्त भवन निर्माण कार्य में 11 लाख रुपए भामाशाह श्री चांदमल नरवाल सोलर इंडस्ट्रीज बेंगलुरु के सौजन्य से प्राप्त हुई एवं ₹7 लाख की राशि गांधी शिक्षण समिति द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी! इस दौरान विधालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे!