वैष्णव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोडे बने हम सफर!
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव समाज का आखातीज पर आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री बामणिया बालाजी धाम देराठू पर हुआ सम्पन्न, जिसमें 15 जोडे बन्धे परीणय सूत्र में! सभी जोडों की गाजे बाजे के साथ निकली शौभायात्रा।
श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे शनिवार (अक्षय तृतीया ) को सामुहीक विवाह सम्मेलन का आयोजन बडी धूमधाम से सम्पन्न हुआ । सम्मेलन सचिव मुकेश वैष्णव ने बताया कि सम्मेलन मे 15 जोडे परिणय सूत्र मे बधे । शुक्रवार को गणपति स्थापना की गई । शाम को कलश यात्रा बालाजी के भटियाणी चौराहे से बैण्ड बाजो के साथ निकाली गई । शनिवार को सुबह वर वधुओ की शौभायात्रा बैण्ड बाजो के साथ कोटा चौराहे से सुबह 7 बजे गाजे बाजे के प्रारम्भ हुई । जिसमे सभी वर 15 घोडियो पर एक साथ , एक घोडी पर बालाजी का झण्डा , वधुओ के लिए 3 ऊट बग्घी गाडी व मुख्य अतिथि साधू, सन्तो के लिए दो घोडीयो की बग्घी गाडी व्यवस्था रखी गई , गाजे बाजे से शौभायात्रा बालाजी मन्दिर पहुचने के पश्चात तौरण व वरमाला की रस्म हुई । पश्चात सभी वर वधु पाणिग्रहण स्थल पर पहुचे , जहाँ पाणिग्रहण संस्कार पंडित पवन दाधीच व साथी पंडितों के सानिध्य मे आयोजित हुआ । आशीर्वाद समारोह में अतिथियों का सम्मान , उसके पश्चात विदाई समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम मे वर व वधुओं को आशीर्वाद महन्त रामदास जी त्यागी (खारी का लाम्बा ) व महन्त रामदास जी त्यागी (बामणिया बालाजी धाम) ने प्रदान किया । सम्मेलन मे पुष्कर मन्दिर रंगजी व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने समिति को 2 लाख 51 हजार का चेक प्रदान किया । समिति सदस्यों अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव , जिला परिषद सदस्य खुशी राम वैष्णव, पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव कादेड़ा , ब्यावर समिति अध्यक्ष कैलाश वैष्णव , नागा मण्डल अध्यक्ष अशोक वैष्णव गोविन्दगढ , रघुनाथ देवमुरारी , केकडी छात्रावास अध्यक्ष सीताराम डाबर , पूर्व अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बडला आदि अतिथियों का स्वागत किया गया!सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश वैष्णव , समिति अध्यक्ष बजरंग वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव , रामस्वरूप वैष्णव , सुरेन्द्र देवमुरारी , ललित वैष्णव , राजेश वैष्णव , लेखराज वैष्णव , गणपत वैष्णव , चमन वैष्णव , सत्यनारायण वैष्णव , अशोक वैष्णव , कल्याण वैष्णव , विनोद वैष्णव , मुकेश वैष्णव , कमल वैष्णव ,मगंल वैष्णव सहित मौजूद थे । विवाह सम्मेलन में वर वधुओं जोडों को घरेलू सामान व उपहार स्वरूप प्रदान किया गया!