नेशनल हाईवे 158 पर ब्राह्मणों की सरेरी में मुआवजे को लेकर किसान बैठे अनशन पर, विधायक सांखला पहुंचे मौके पर!
बुधवार, 5 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
नेशनल हाईवे 158 पर ब्राह्मणों की सरेरी में किसानों के मुआवजे की मांग काफी समय से चल रही है पर प्रशासन की अनदेखी के चलते किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है जबकि रोड़ का निर्माण पुरा होने आया है पर अब तक मुआवजा नहीं मिला है इससे परेशान हो कर किसान अनशन पर बैठे गये थे, विधायक जब्बर सिंह सांखला को अनशन की सुचना मिलने पर ब्राह्मणों की सरेरी किसानों के पास पहुंचे और विधायक ने किसानों की मांग का समर्थन किया व अधिकारी को मौके पर आने को कहां अभी खबर लिखने तक अनशन चल रहा है! अनशन पर बैठे विजय लक्ष्मी देवी सारस्वत, सुमित्रा देवी सारस्वत, सरस्वती देवी जोशी, धीरज सारस्वत, रामप्रसाद सारस्वत, महावीर जोशी, लादु लाल सारस्वत, सुरेश जोशी, जगदीश जोशी, रामस्वरूप जोशी, भंवर जोशी, आदि।
समर्थक में पहुंचे सरेरी मंडल महामंत्री पवन कुमार मुंगड़, नरेन्द्र सोनी, सरपंच अविनाश व्यास, उपसरपंच मुकेश तिवारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विष्णु व्यास, देवकीनंदन शर्मा इत्यादि।