जनसुनवाई में नरेगा पेमेंट ज़ीरो करने की हुई शिकायत
फूलियाकलां ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनसुनवाई उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता हुई। जिसमें तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, सरपंच आजाद राव सहित सभी विभागों के अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने नरेगा कार्य किये जाने के बावजूद राजनीतिक दबाव में श्रमिकों का मिस्टोल में पेमेंट जीरो करने का मामला सामने आया। जसवंत राव, रफीक उस्ता एवं वार्ड पंच हबीब मोहम्मद एवं नरेगा मेट श्रमिक सहित ग्रामीणों ने नरेगा जेटीओ संग्राम सिंह पर राजनीतिक दबाव में आकर पेमेंट जीरो करने की शिकायत की। जिस पर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने जांच करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया।
इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।