-->
जून गुलाबपुरा स्कूल में एसएमसी व एनडीएमसी की कार्यशाला आयोजित!

जून गुलाबपुरा स्कूल में एसएमसी व एनडीएमसी की कार्यशाला आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)जूना गुलाबपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी एवं एसडीएमसी की क्षमता अभि वर्धन एवं सुदृढ़ीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला एसएमसी अध्यक्ष नौरत मल बेरवा एवं उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट के आतिथ्य में किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं केआरपी  श्रीमती रश्मि वर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया एवं जिसके अंतर्गत नामांकन वृद्धि जीवन कौशल विकास आईसीटी लेब का पर्याप्त उपयोग तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य वर्मा  ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि  अनिल  चौधरी पूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी तथा शांतादेवी तोषनीवाल प्रमुख भामाशाह तथा मैना चारण डीईओ द्वारा नामित एसडीएमसी सदस्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के साथ अपना बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ देने हेतु कहा गया।  एसडीएमसी सचिव विनोद कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन श्रीमती  नीरजा भाटी ने किया। इस दौरान विद्यालय के श्रीमती सुनीता पंचारिया, लीना चौधरी ,ललिता पारीक एवं तुलसीराम टेलर सहित स्टाफ मौजूद था!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article