-->
पुलिस थाने में होलिका पर्व सहित त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित!

पुलिस थाने में होलिका पर्व सहित त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में होलिका पर्व सहित त्यौहारों को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मीणा व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई! बैठक में होलिका दहन, शीतलाष्टमी सहित त्यौहारों को सद्भभाव, शान्ति पूर्वक, सौहार्द महौल में मनाने की अपील की गई ! एसडीएम मीणा ने  सीएलजी सदस्य  को भी अपना दायित्व निभाने हेतु कहा गया तथा कोई भी सूचना होतो थाने में देने की बात कही! बैठक में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, थानाधिकारी गजराज चौधरी, पालिका से घनश्याम नवाल, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, ज्ञानचंद कोठारी, केदार मल बैरवा, गजराज चौधरी हुरडा, सलीम बाबू, मुन्ना भाई, कयूम मो.धनराज बैरवा, रामकुमार चौधरी, पुखराज जाट, विकास आचार्य, महबूब कायमखानी, सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article