भीलवाड़ा सर्व सिंधी समाज महासभा महिला शाखा ने मनाया रंगारंग फागोत्सव!
सोमवार, 13 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा सर्व सिंधी समाज महासभा महिला शाखा ने बड़े ही धूमधाम से रंगारंग फागोत्सव मनाया। संस्था अध्यक्ष जहानवी तनवानी ने बताया कि, हर साल की भांति इस साल भी केशवानी वाटिका में रंगारंग फागोत्सव इच्छापूर्ण दुर्गा माता मंदिर की भगवंती दीदी के सानिध्य में कृष्ण, राधा, रुक्मणी एवं कई गोपियों की अठखेलियों के संग स्नेहा पाठक के मधुर भजनों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने दिव्या भगत कृष्ण के रूप में, हीना केशवानी राधा के रूप में, रश्मि भक्तानी रुक्मणी के रूप में, कंचन नंदवानी यशोदा के रूप में के संग सेल्फी खिंचवाते नजर आई, 21 मार्च को होने वाली हेमू कॉलोनी जन्मशताब्दी एकता वाहन रैली में पहुंचने के लिए सभी महिलाओं को संदेश दिया।