अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने संगोष्ठी आयोजित की!
गुरुवार, 9 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)नगरपालिका वार्ड नं 17 में स्थित श्रीराम गेस्टहाउस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर उत्साह पूर्वक मनाया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्चना जोशी एवं अध्यक्षता श्रीमती नूतन त्रिवेदी ने की! कार्यक्रम की संयोजक व संचालन श्रीमती गायत्री दाधीच ने किया! कार्यक्रम में रंजना व्यास, कला शर्मा, गायत्री दाधीच, निर्मला शर्मा, सुनीता पंचारिया, निधि टेलर, वार्ड पार्षद मीरा प्रजापति आदि महिलाओं ने संगोष्ठी में अपने अपने विचार रखें! श्रीमती निर्मला शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया इस दौरान कलावती जाजू, मीरा प्रजापत, निधि टेलर,
निर्मला शर्मा,लेखा जैन, सुनीता टेलर,रंजना व्यास,मुन्नी जागेटिया,गायत्री दाधीच,सुलोचना टेलर,शकुंतला चोपडा, उत्तरा शर्मा,कला शर्मा,कौशल्या टेलर,अल्पना मोदी,कलावती जाजू,मीरा प्रजापत,निधि टेलर,सुनीता पंचारिया आदि मौजूद थी!