ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित!
मंगलवार, 21 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा रा उ प्रा विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविंद्र प्रकाश जांगिड, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति राम किशन कुमावत, देवेंद्र देव जोशी, व अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार जोशी ने प्रशिक्षण की भूमिका महत्व प्रकार के बारे में जानकारी दी । मुख्य अतिथि रविंद्र प्रकाश जांगिड़ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय परिवेश से जुड़े होने के कारण दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका जुड़ाव सुनिश्चित करें ।विशिष्ट अतिथि रामकिशन कुमावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शिक्षा में महत्व के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र देव जोशी ने दिव्यांगजन के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी देते हुए दिव्यांग जनों के विभिन्न प्रकार के उदाहरण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि हम सब के प्रयासों से यह बच्चे उत्तरोत्तर प्रगति कर सकते हैं एवं समाज एवं देश में अपना नाम रोशन कर सकते है। विशेष शिक्षिका रेणू तिवारी ने दिव्यांगजन की श्रेणियो शारीरिक दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक व्यवहार, बहू दिव्यांगता आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में ब्लॉक हुरडा से 79 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया हैं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।