-->
काश्तकारों को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा

काश्तकारों को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|किसान केसरी संघ शाहपुरा के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने आज शाहपुरा तहसीलदार रामकिशोर जांगीड़ से मुलाकात की तथा फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के संबंध में विचार विमर्श किया। तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि इस संबंध काश्तकारों के हित में समुचित प्रयास किया जायेगा।

ओझा के साथ जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी, पार्षद डा ईशाक कायमखानी, ईरफान खां कायमखानी, रमेश कुमावत, सुरजकरण जाट मौजूद रहे। 

ओझा ने बताया कि फसल खराबे के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम पर पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए कृषि आयुक्तालय जयपुर के संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) मुकेश कुमार माथुर का पत्र उनको प्राप्त हुआ है। इस पत्र में कहा गया है कि राष्टीय फसल बीमा पोर्टल पर खरीफ 2022 हेतु गणनाधीन है। योजना प्रावधानों के अंर्तगत शीघ्र बीमा क्लेम बीमा कंपनी द्वारा वितरित किये जा सकेगें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article