टोल कर्मियों द्वारा भाजपा पदाधिकारी पर जानलेवा हमले की कोशिश,की गाड़ी में तोड़फोड़
मंगलवार, 28 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में शरीक हो कर जयपुर से लौटते समय सोमवार रात्रि को भोपतपुरा टोलनाके पर कर्मचारियों द्वारा नशे में धुत होकर किसान मोर्चा महामंत्री को कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाल कर गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला करने की कोशिश की और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की ।भाजपा पदाधिकारियों ने टोलनाके से सीधे पुलिस थाने पहुंच कर रात्रि में 12:30 बजे मामले की रिपोर्ट दी।मण्डल अध्यक्ष मनोज गोधा ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी से भेंट कर घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की।विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, प्रदेश प्रतिनिधि हीरा जोगी,पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा,किसान मोर्चा महामंत्री मुकेश धाकड़ मौजूद रहे।वहीं विधायक गोपाल खण्डेलवाल व जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने दूरभाष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी से भी बात कर नाराजगी प्रकट की ।बिजौलिया मंडल के कार्यकर्ताओं में इस घटना से आक्रोश व्याप्त है।साथ ही पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नही करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।