भीलवाड़ा पूज्य झूलेलाल मंदिर शास्त्रीनगर की बैठक आयोजित!
गुरुवार, 9 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर की आवश्यक बैठक होली स्नेह मिलन से प्रारंभ की गई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार टहलानी ने की, आगामी चेटीचंड उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया, कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ, बैठक में निर्णायक निर्णय लिए गए। बैठक में परमानंद तनवानी, ललित कुमार लखवानी, नरेश कुमार खैराजानी, हेमंत दास, विनोद झुरानी, तुलसीदास सखरानी, मोतीलाल लखवानी, पंकज आडवाणी, किशोर कुमार लखवानी, विजय कुमार लखवानी, गंगाराम पेशवानी, शीतल लाल हरवानी आदि सदस्य मौजूद थे।