धूमधाम से निकली श्रीचारभुजानाथ की फूलडोल शोभायात्रा,उमड़ा भक्तों का सैलाब
बुधवार, 8 मार्च 2023
-सौ सालों से लगातार हो रहा शोभायात्रा का आयोजन
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।होली के मौके पर दिन में जहां लोग अपने परिचितों और परिजनों के साथ होली खेल कर लौकिक रंगों में रंग गए।वहीं रात्रि को अपने आराध्य श्रीचारभुजानाथ की फूलडोल शोभायात्रा में ठाकुरजी संग अबीर और गुलाब के फूलों से फाग खेल कर भक्त आध्यात्मिक रंग में सराबोर हो गए।इस मौके पर मन्दिर पर विद्युत सजावट करने के साथ ही अष्ट भुजाधारी बांके बिहारी ठाकुर जी की प्रतिमा को स्वर्ण पोशाक धारण करवा कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।
श्रीचारभुजा मन्दिर से बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में चांदी के विमान में विराजित ठाकुर जी के साथ सैंकड़ों की तादाद में मौजूद महिला-पुरुष और युवा भजनों की धुन पर नाचते-गाते चारभुजानाथ के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान युवा डमरू और झांझ वादन के साथ ही केसरिया ध्वज भी लहराते चल रहे थे।जगह-जगह कस्बेवासियों द्वारा ठाकुरजी की आरती की गई।पंचायत चौक पहुंचने पर संकट मोचन बालाजी मण्डल द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।यहां भक्तजनों द्वारा धार्मिक भजनों और फाग गीतों पर करीब दो घण्टे तक नृत्य कर ठाकुर जी को रिझाया गया।श्रद्धालुओं का सैलाब इस कदर उमड़ा की पंचायत चौक में तिल धरने की जगह भी नहीं थी। ठाकुरजी की आरती के बाद शोभायात्रा पुनः चारभुजा मन्दिर पहुंची जहां मुख्य पुजारी भवानीशंकर पाराशर द्वारा चारभुजा नाथ की आरती की गई।इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।विदित हैं कि चारभुजा मन्दिर निर्माण के साथ ही शुरू हुए फूलडोल महोत्सव की परंपरा करीब 100 सालों से उत्साह और भक्ति के साथ निरन्तर निभाई जा रही हैं।